प्रवेश सम्बन्धी निर्देश :

  1. प्रवेश प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक दिया जायेगा ।
  2. छात्रा को महाविद्यालय में प्रवेश के समय अपने मूल (Original) प्रमाण पत्रों सहित स्वयं उपस्थित होना आवश्यक है ।
  3. प्रवेश के लिए छात्राओं को निर्धारित दिनांक तक प्रवेश पत्र (जो विवरण पत्रिका के साथ सलंग्न है) पर ही आवेदन देना होगा प्रवेश सम्बंधित कोई पृथक-पत्र महाविद्यालय से नहीं भेजा जायेगा ।
  4. अपूर्ण फार्म स्वीकार नहीं किए जायेंगे ।
  5. पासपोर्ट आकार की तीन फोटो एवं टिकेट आकार की दो फोटो प्रवेश के साथ लाना अनिवार्य है ।
  6. प्रवेश-पत्र पर प्रधानाचार्या की अनुमति प्राप्त करने के पश्चात् छात्रा अपना प्रवेश-पत्र तथा देय शुल्क कार्यालय में जमा करवा दे ।
  7. किसी भी छात्रा को प्रवेश न देने का पूर्ण व एकमात्र अधिकार प्राचार्या को प्राप्त है ।
  8. छात्राओं को एक से अधिक संकाय/पाठ्यक्रम में आवेदन करने के लिए एक से अधिक प्रवेश-पत्र भरना होगा ।
  9. बी.ऐ.बी.कॉम./बी.एस.सी. प्रथम एवं द्वित्य वर्ष तथा सनात्कोतर (ऍम. ऐ./एम्.कॉम.) प्रथम वर्ष की नियमित छात्राएं परीक्षा परिणाम घोषित होने से पूर्व अगली कक्षाओं में अस्थायी प्रवेश ले सकती है किन्तु अनुतीर्ण होने पर प्रवेश स्वतः रद्द हो जायेगा ।
  10. अनुसूचित जाति, जनजाति, सामाजिक दृष्टिकोण से पिछड़े वर्ग तथा अन्य वर्ग की छात्राएं अपनी जाति से सम्बंधित शपथ-पत्र अवश्य लगायें ।

Quick Navigation